कहा, किया जाएगा राजपूत समाज को आने वाली समस्याओं का निदान
पठानकोट,(बिट्टा काटल): राजपूल सभा पंजाब के अध्यक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर दविन्द्र सिंह दर्शी को पंजाब सरकार ने राजपूत कल्याण बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है। जिससे राजपूत समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है। नवनियुक्त चेयरमैन ठाकुर दविन्द्र सिंह दर्शी के साथ बलबीर सिंह चौहान निवासी जालंधर को उप चेयरमैन तथा नरेश कुमार तलवंड़ी साबो, गुरदयाल सिंह अमृतसर, डिंपल राणा लुधियाना व संजीव कुमार डेरा बस्सी को सदस्य बनाया गया है। नवनियुक्त चेयरमैन ठाकुर दविन्द्र सिंह दर्शी ने अपनी इस नियुक्ती के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह, पंजाब विधान सभा के अध्यक्ष राणा के.पी सिंह तथा पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के साथ अन्य नेताओं का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी व सरकार ने उन पर जो विश्वास किया है, उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा राजपूत समाज की भलाई के लिए कार्य करेंगे। दर्शी ने कहा कि वह राजपूत समाज को आने वाली समस्याओं से भलि भाँति वाकिफ है तथा उनका निदान करने की हर संभव कोशिश करेंगे। दर्शी को पंजाब में विभिन्न स्थानों से बधाई देने वालों का उनके निवास स्थान मनवाल में तांता लग गया है। चैयरमैन एसडी कालेज पठानकोट चौधरी राजेशवर सिंह, पीएडीबी बैंक के चेयरमैन अवतार सिंह कलेर, लोक सभा हलका संतोख सिंह सिंह, उपाध्यक्ष पंजाब रविन्द्र सिंह बिक्की, जिलाध्यक्ष साबिह सिंह साबा, जिलाउ पाध्यक्ष विक्रम सिंह बिक्कू, शमशेर बिट्टू, पूर्ण सिंह पठानिया महासचिव के अलावा अन्य लोग भी बधाई देने के लिए पहुँचे।