किसानों को एलईडी, गैस सिलेंडर और कंबल किए भेंट
कहा, किसान हित में तन-मन-धन से करेंगे सहयोग
दिल्ली,(राजदार टाइम्स): अखिल भारतीय यादव महासभा के दिल्ली युवा प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य दीपक यादव सिंधु बॉर्डर पर पहुंचे। उन्होंने किसानों के मनोरंजन के लिए उन्हें एलईडी व डिश टीवी भेंट की। इसके अलावा उन्होंने किसानों के बैठने के लिए कुर्सियां, ठंड से बचाव के लिए कंबल तथा खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर समेत काफी संसाधन उपलब्ध कराए। कहा कि वह किसान परिवार से हैं और किसानों का बहुत सम्मान करते हैं। किसान उनके परिवार का ही हिस्सा है और उन्हें सब प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराना उनका परम कर्तव्य है। आज किसान अपने हक व अधिकारों के लिए हाड़ कपाती ठंड के बीच सिंधु बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है। कहा कि कडक़ड़ाती ठंड की वजह से काफी किसान मृत्यु का शिकार हो चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी केंद्र सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने केंद्र सरकार को पूरी तरह किसान विरोधी बताया और कहा कि आगामी होने वाले चुनाव में इसका नतीजा सामने आ जाएगा। जब तक किसानों को उनके हक व अधिकार नहीं मिलेंगे, तब तक वह इसके लिए संघर्ष करते रहेंगे। चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। उन्होंने कहा कि वह कंधे से कंधा मिलाकर किसानों के साथ चलेंगे और उन्हें उनका हक व अधिकार दिलाकर ही दम लेंगे।