दसूहा,(राजदार टाइम्स): दयानंद आदर्श विद्यालय में लोहड़ी का पवित्र पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रांगण में लोहड़ी से संबंधित एक धूनी प्रज्जवलत की गई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस शुभ अवसर पर लोहड़ी से संबंधित लोक गीत भी सुनाएं। उपस्थित सभी को मँुगफली, रेवडिय़ा व गच्क आदि भी वितरित की गई। सभी ने लोहड़ी की शुभ कामनाएं दी। विद्यालय के मैनेजर राकेश बस्सी ने विद्यालय स्टाफ को लोहड़ी की बधाई दी।