Home पंजाब नगर परिषद चुनावों में उतारेगी अपने प्रत्याशी शिव सेना हिंदुस्तान : रामपाल... पंजाब नगर परिषद चुनावों में उतारेगी अपने प्रत्याशी शिव सेना हिंदुस्तान : रामपाल शर्मा/राजेंद्र ठाकुर By Rajdaar Times - January 12, 2021 93 0 FacebookTwitterWhatsAppCopy URL दसूहा,(राजदार टाइम्स): शिव सेना हिंदुस्तान की विशेष बैठक जिला देहाती के अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विशेष रूप में प्रांतीय महासचिव एवं सह प्रभारी हिमाचल प्रदेश रामपाल शर्मा पहुंचे। उन्होंने कहा कि आने वाले नगर परिषद चुनावों के लिए शहर के वार्ड स्तर पर निरीक्षण किया जा रहा है। उसके बाद जल्दी ही आने वाले दिनों में शिव सेना हिंदुस्तान अपने प्रत्याशियों की सूची पार्टी हाईकमान को सौंपेगी तथा उनके दिशा निर्देशों अनुसार प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिव सेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेना के बैनर तले यह चुनाव लड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी नौजवानों को रोजगार, साफ-सफाई और हर वर्ग के लिए समानता के नारे को लेकर अपनी अहम भूमिका निभाएगी। बैठक में जिला प्रचारक पंडित किशन चंद, सौरभ कुमार शहरी अध्यक्ष, साहिल शहरी अध्यक्ष दसूहा, लाडी, गौरव आदि भी उपस्थित हुए। Post Views: 101 RELATED ARTICLESMORE FROM AUTHOR दयानंद आदर्श विद्यालय में मनाया गया छोटे साहिबजादों का शहीदी सप्ताह होशियारपुर एनक्लेव वेलफेयर एसोसिएशन ने की सांसद से मुलाकात रिटर्निंग अधिकारी से किया प्रमाण पत्र प्राप्त डीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कमाही देवी में अनीता देवी व अन्य डीएल आनंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सनातन धर्म की रक्षा के लिए साहिबजादों ने दिया बलिदान : भाई निर्मल सिंह निर्मल