होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): बेसिक ट्रेनिंग सैंटर में शिक्षार्थियों को कोविड-19 से बचाव के लिए नियमों का पालन करने की जानकारी दी गई। इस मौके पर प्लेसमेंट अधिकारी रमन भारती व जिला मोबेलाइजेशन अधिकारी सुनील कुमार की तरफ से पंजाब स्किल डेवलेपमेंट मिशन चंडीगढ़ की ओर से कोविड-19 से बचाव के लिए जिले में चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने सभी को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी अपनाने व समय-समय पर हाथ को साबुन या सैनेटाइजर से धोने जैसी सावधानियों को अपनाने के लिए कहा। इस मौके पर सहायक डायरेक्टर दलबीर सिंह, जी.आई मलकियत सिंह, इंस्ट्रक्टर गुरदेव चंद, अरबिंदर सिंह, विक्रमजीत सिंह, नवनीत सूद, बलविंदर सिंह, आशा रानी भी मौजूद थे।