सरकारी प्राइमरी स्कूल धनोआ में संभाला पदभार
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश अनुसार पदोन्नत हुए ब्लॉक जीटीयू के अध्यक्ष परम राम ने सरकारी प्राइमरी स्कूल धनोआ में बतौर मुख्य अध्यापक अपना पदभार संभाल लिया है। पदभार संभालने के मौके पर उनके साथ जुझार सिंह, तरसेम लाल, जसवंत सिंह, मनजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखबीर सिंह, लखविंदर सिंह बाबा, हरबंस लाल, हरभजन सिंह, सरपंच चरणजीत सिंह, सतीश कुमार, ऋषभ देव, सतपाल सिंह, पवन कुमार, राहुल महाजन, हरपाल सिंह, सतीश कुमार, विजय कुमार, रविंद्र सिंह, गुरविंदर कौर, कुलदीप कौर, पुष्पा देवी, राजवंत कौर, शरणजीत भी आदि उपस्थित थे। इस समय पर अपने विचार देते हुए तरसेम लाल, जसवंत सिंह, जुझार सिंह, प्रिंसिपल पवन कुमार ने स्कूल के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा परम राम के पद संभालने पर उन्हें मुबारकबाद देते हुए उनका स्वागत किया।