चीनी मिल मुकेरियां में किया जा रहा है बिजली उत्पादन का काम शुरू : संजय सिंह 
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): गन्ना उत्पाकों की समस्याओं का निपटारा करने एवं गन्ने के विकास की समीक्षा हेतु चीनी मिल में शिकायत निवारण कमेटी की मासिक बैठक सहायक गन्ना विकास अधिकारी डॉ.अमरीक सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चीनी मिल के सीजीएम संजय सिंह, एडीओ डॉ.गगनदीप सिंह, डॉ.परमिन्द्र सिंह, मैनजर संतोख सिंह, किसान सुच्चा सिंह, जगदेव सिंह आदि भी शामिल हुए। बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ.अमरीक सिंह ने बताया कि चीनी मिल से संबंधित कोई भी शिकायत लिखती तौर पर प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि गन्ने की प्रति हैक्टयर पैदावार बढ़ाने के लिए शुद्ध बीज की बहुत बड़ी भूमिका है। अधिकतर किसान बिजाई के समय बीज की शुद्धता की और खास ध्यान नहीं देते। जिस कारण अधिक खर्चा करने के बाद भी उसे अच्छी पैदावार नहीं मिलती। उन्होंने बताया की अच्छी पैदावार के लिए सबसे फ्मे 3 से 4 साल बाद गन्ने का बीज बदल देना चाहिए। गन्ने की कास्ट वाले खेतो में फसल काफी खुराकी तत्वों की प्राप्ति खुद कर लेती है। इसके बावजूद किसान सिफारिस से अधिक खादों का प्रयोग करते है। जिस कारण चीनी की रिकवरी घट जाती है। उन्होंने मिल अधिकारियों से कहा कि गन्ने की कटाई होने के बाद मिल अपने कर्मचारी भेज कर उन खेतों की मिटटी के सम्पल लेकर सबंधित विभाग को भेजे ताकि रिपोर्ट के आधार पर खाद का प्रयोग कर अपना खर्चा कम कर सकते है। चीनी मिल के सीजीएम संजय सिंह ने बताया कि सीजन 2020-21 किसानों द्धारा चीनी मिल में सप्लाई किये गन्ने की सारी पेमेंट अदा कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि चीनी मिल मुकेरियां चीनी का उत्पादन करने के साथ-साथ बिजली के उत्पादन का काम भी शुरू किया जा रहा है। जिसका ट्रायल सीजन दौरान ही कर लिया जायेगा। गन्ने की कटाई के बाद खाली हुए खेतों की मिटी की जाँच करवा ली जाएगी। उन्होंने भरोसा दिया कि सीजन दौरान किसानो को किसी प्रकार की भी समस्या नहीं आने दी जाएगी।