कॉमन एडमिशन टैस्ट 2020 में टॉप करने पर खन्ना ने किया सम्मानित
गढशंकर,(राजदार टाइम्स): भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमति मिनाक्षी खन्ना ने गढशंकर के बेटे व इलैक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमैंट इंजीनियरिंग के छात्र आर्यन कपूर द्वारा कॉमन एडमिशन टैस्ट 2020 में छत प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप करने पर उसके घर जाकर सम्मानित किया। खन्ना ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जिला होशियारपुर सदैव आगे रहा है। होशियारपुर के होनहार छात्र शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर जिला के साथ साथ पूरे पंजाब का नाम रोशन कर रहे हैं। आर्यन कपूर ने अपनी मेहनत व लगन से इस परीक्षा में टॉप कर अपने माता-पिता व अध्यापकों का नाम रोशन किया है तथा गढ़शंकर व होशियारपुर सहित पूरे पंजाब का मान बढ़ाया है। खन्ना दम्पति ने आर्यन कपूर को उसकी इस बड़ी उपलब्धि के लिए सम्मानित भी किया। इस मौके पर दीपक खन्ना तथा आर्यन कपूर के माता-पिता भी मौजूद थे।