कहा, किए गए वायदों को सरकार कर रही है एक एक कर पूरा
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल से मिलने जाते समय कुछ समय के लिए रूके थे माधोपुर में
पठानकोट,(बिट्टा काटल): आने वाले नगर परिषद चुनावों में कांग्रेस पार्टी की पंजाब में जीत निश्चित तौर पर पक्की है, क्योंकि पंजाब के लोग कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से पूरी तरह संतुष्ट हैं। यह बात देर शाम पंजाब के सहकारिता एवं जेल मंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा ने यहां विशेष बातचीत करते हुए कही। वह जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल से मिलने जा रहे थे, तो रास्ते में माधोपुर कुछ समय के लिए यहां रुके। यहां रूकने पर उनका स्वागत जिला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन अनिल दारा, दिनेश महाजन, भानु प्रताप सिंह, विभूति शर्मा आदि ने गर्मजोशी से किया। मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में उप राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मिलक फैड़, मार्कफैड़, शुगर फैड़ आदि के परोजैक्ट जम्मू-कश्मीर में शुरू करने संबंधी उप राज्यपाल से विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे तांकि पंजाब को भी आर्थिक लाभ हो सके। पंजाब सरकार प्रयास कर रही है कि राज्य को देश का अग्रमी राज्य बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा लोगों से गत विधान सभा चुनाव में जो वायदे किए गए थे, उनकों एक-एक कर पूरा किया जा रहा है। इस समय पर ठाकुर पवन पठानिया, कवरजीत शैंटी, सतीश महेंद्रू, भानु प्रताप सिंह, रणधीर सिंह बिट्टा, ठाकुर साबा के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।