आंगनवाड़ी, आशा वर्करज व महिला वोटर मुकाबले में लेंगे हिस्सा
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): अतिरिक्त जिलाधीश-कम- अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी अमित कुमार पांचाल ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब की हिदायतों के अनुसार लोकतंत्र व चुनाव विषय संबंधी आंगनवाड़ी, आशा वर्करज व महिला वोटरों का जिला स्तर पर बोलियों का मुकाबला करवाया जाना है। उन्होंने कहा कि चुनी गई बोलियों को मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब की ओर से संग्रहित कर एक किताब का रुप देकर राष्ट्रीय वोटर दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। अमित कुमार पांचाल ने कहा कि चुनी गई बोलियों को राष्ट्रीय वोटर दिवस पर प्रमाण पत्रों के साथ सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने जिला प्रोग्राम अधिकारी होशियारपुर को कहा कि जिले के समूह आंगनवाड़ी वर्करों को उक्त विषय व बोलियों के मुकाबले संबंधी परिचित करवाया जाए व समूह सी.डी.पी.ओ को हिदायत की जाए कि वे ब्लाक स्तर पर आंगनवाड़ी कर्मचारियों से बोलियां प्राप्त कर हर ब्लाक में बेस्ट बोलियों का चुनाव कर 6 जनवरी 2021 को जिला चुनाव कार्यालय होशियारपुर को ई-मेल के माध्यम से भेजें।