भंगाला,(राजदार टाइम्स): नजदीक के गांव मंझपुर से कलीचपुर कलोता तक लगभग 5.25 किलोमीटर की सडक़ का विधाययिका श्रीमती इंदू बाला ने उदघाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र में अभी तक सडक़ों की खास मरम्मत के तहत फेज एक एवं फेज दो के अंतर्गत लगभग 308.19 किलोमीटर गांवो की लिंक सडक़ों की मुरम्त पर 36 करोड़ रुपए से हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 19.11 किलोमीटर लंबाई की सडक़ें 3.69 करोड रुपए के खास कार्य फेज 3 के तहत शुरू किए जा चुके हैं। जिसमें गांव मंझपुर से कलीचपुर कलोता की 5.25 किलोमीटर सडक़ पर 1.44 करोड़ रुपये की लागत से शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब में सर्वपक्षिय विकास करवाया जा रहा है। चाहे वह गलियों-नालियाँ हो, चाहे सडक़े हो, गांव हो या शहर सभी जगह बिना भेदभाव के विकास हो रहा है। कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसके सत्ता होने पर सभी वर्ग खुश रहते हैं। उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है, हम उनके हितों के लिए उनके कंधे से कंधा मिला कर हर समय खड़े हैं। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कंवलजीत सिंह, मनमोहन लाल शर्मा, एसडीओ लोक निर्माण विभाग जितेंद्र मोहन महाजन, प्रिंसिपल गुरुदयाल सिंह, पूर्व सरपंच सिंगार सिंह, वकील सभ्य सांची, हरजीत सिंह, नंबरदार लखबीर सिंह, नरेश कुमार, शिव चरन आदि भी उपस्थित थे।