बनवाए यूडीआईडी, डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट व लगवाई पेंशन
होशियारपुर,31 दिसंबर(राजदार टाइम्स): जिला प्रशासन की तरफ से दिव्यांगजन को जरुरी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए जरुरी कागजात बनवाने के लिए आज स्थानीय सिविल अस्पताल में लगाए गए विशेष कैंप के दौरान 145 दिव्यांगजनो ने हिस्सा लिया। जिलाधीश अपनीत रियात ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष कैंप के दौरान 94 दिव्यांग व्यक्तियों की ओर से यू.डी.आई.डी कार्ड के लिए अप्लाई किया। जबकि 37 दिव्यांगजन की ओर से डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट, 6 की ओर से पेंशन व 8 दिव्यांगजनों ने कैंप में मौजूदा स्टाफ से अपनी वोटें बनवाई। जिला प्रशासन की तरफ से लगाए जा रहे सप्ताहिक कैंपों में दिव्यांग व्यक्तियों की सुविधा के लिए अलग-अलग संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहते हैं, जोकि उनको जरुरी दस्तावेज उपलब्ध करवाने के लिए मौके पर ही सारी कार्रवाई करवाते हैं। कैंप दौरान जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश गौतम, डी.डी.एफ पीयूष गोयल, एस.एम.ओ जसविंदर सिंह, गुरप्रीत कौर, बहादुर सिंह, अंकित शर्मा, कुंभ लाल, अश्वनी कुमार, हरजिंदर सिंह, संदीप शर्मा, जरनैल सिंह धीर भी मौजूद थे।