होशियारपुर,29 दिसंबर(राजदार टाइम्स): राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड) की ओर से जिले के वित्तिय वर्ष 2021-22 के लिए तैयार की गई संभावी ऋण योजना संबंधी पुस्तिका आज डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात की ओर से जिला सलाहकार समिति की बैठक के दौरान जारी की गई। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 15058.01 करोड़रु पए का लक्ष्य प्राथमिक क्षेत्र के लिए तय किया गया है और यह लक्ष्य पिछले वर्ष के लक्ष्य से 15 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) हरबीर सिंह भी मौजूद थे। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिला ऋण योजना(पी.एल.पी) पर आधारित इस वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत जिले में कार्यरत सभी बैंक शाखाओं को प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत 2021-22 के लिए ऋण का लक्ष्य दिया जाएगा। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री जसमिंदर सिंह बिंद्रा ने इस संभावित योजना का मद अनुसार विवरण देते हुए बताया कि इस कर्ज योजना के अंतर्गत 7467.73 करोड़ रु पए फसली ऋण के लिए लक्ष्य किया गया है, 934.89 करोड़ रु पए कृषि क्षेत्र में लंबी अवधि के लिए, 572.44 करोड़ रु पए कृषि बुनियादी ढांचे के लिए व 1553.88 करोड़ रु पए सहायक उद्योगों के लिए रखे गए हैं।
इसके अलावा लघु उद्योगों के लिए 3202.50 करोड़ रु पए, निर्यात कर्जों के लिए 53.48 करोड़ रु पए, शैक्षिक कर्जों के लिए 337.45 करोड़ रु पए, घर बनाने के लिए 739.50 करोड़ रु पए, नवीनीकरण ऊर्जा के लिए 6.77 करोड़ रु पए व अन्य जैसे स्वयं सहायता समूह, प्रधान मंत्री जन धन योजना, जॉइंट लायबिलिटी ग्रुप के लिए 116.70 करोड़ रु पए व सामाजिक बुनियादी ढांचे के लिए 72.64 करोड़ रु पए रखे गए हैं। इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल हैड डा. राजेश प्रसाद, जिला लीड बैंक मैनेजर आर.के. चोपड़ा व जिला सलाहकार समिति के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।