श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र की हुई एक विशेष बैठक केशव भवन में नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में

मुकेरियां,27 दिसंबर(राजदार टाइम्स): श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र की तरफ से एक विशेष बैठक केशव भवन में नरेंद्र सिंह जिला संयोजक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संत समाज एवं विभिन्न क्षेत्र के धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया। बैठक में नरेंद्र कुमार सह-प्रान्त प्रचारक आरएसएस विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठ को नरेंद्र कुमार एवं महंत श्री रमेश दास शास्त्री दातारपुर वालों ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का मंदिर बनने जा रहा है। जिसका भूमि पूजन गत 5 अगस्त 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने कर कमलों किया गया था। मंदिर को बनाने के लिए पूरे देश में जन जन भागीदारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्य हेतु श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यकर्ता घर-घर जाकर मंदिर के लिए धन संग्रह करेंगे। उन्हेंने बताया कि 492 साल बाद हिंदू समाज को यह शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि 1528 में बाबर के सेनापति मीर बाकी ने बाबर के आदेश पर हिंदुओं की आस्था को कुचलते हुए भगवान श्री राम जी के मंदिर को तोड़ दिया था। हिंदू समाज उस समय से ही श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष करता आ रहा है। जिसमें लगभग 275000 हिंदुओं ने अपनी आस्था और संस्कृति के प्रतीक भगवान श्री राम जी के मंदिर निर्माण के लिए बलिदान दिया। उन्होंने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय में भी भगवान श्री राम जी के मंदिर निर्माण हेतु हिंदू समाज को लंबा संघर्ष करना पड़ा। माननीय सर्वोच्च अदालत ने मंदिर के हक में फैसला देकर करोड़ों हिंदुओं की आस्था का सम्मान किया। बैठक में साधु समाज के महंत  राम आत्मानंद तलवंडी वाले, श्री देवा जी तुरा वाले, श्री ज्योति देवा जी, महंत मनमोहन दास जी नगली आश्रम, महंत बलदेव दास जी परमहंस बाग मुकेरियां ने सामूहिक आह्वान किया कि भगवान श्री राम मंदिर अयोध्या के निर्माण हेतु  हम सभी अपना अधिक से अधिक योगदान डालें। बैठक में विभाग कार्यवाहक मनोज कुमार, जिला संघ चालक अनिल कुमार, सह-संयोजक बलविंदर सिंह, सह-संयोजक नरेश कुमार, कुलविंदर कुमार शर्मा, प्रदीप एरी, पंकज जम्वाल, प्रदीप प्लाहा, गुरमीत सिंह, सूरज डोगरा, बलविंदर, प्रशांत कुमार, रोहित भल्ला, अजय कुमार, गौरव कुमार, राहुल रैना, दर्शन चांद दसूहा, अरुण शर्मा, महेश कुमार, गौरव शर्मा आदि भी उपस्थित थे।