वार्ड पांच में 54 लाख रुपए की लागत वाले विकास कार्यों की कि शुरूआत

होशियारपुर,27 दिसंबर(राजदार टाइम्स): पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने आज स्थानीय वार्ड नंबर 5 में विकास कार्यों की शुरुआत करते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शहर के हर क्षेत्र में बेमिसाल विकास करवाया जायेगा। जिससे शहर निवासियों के लिए जरूरी सुविधएं यकीनी बनाई जा सकें। वार्ड नंबर 5 में कोऑपरेटिव बैंक से हरी बाबा मंदिर तक इंटरलॉकिंग टाईलों और पेवर ब्लॉक के काम की शुरुआत करवाने के समय पर संबोधन करते हुए उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि करीब 54 लाख रुपए की लागत के साथ मुकम्मल होने वाले यह विकास कार्य क्षेत्र को आधुनिक रूप प्रदान करेंगे। शहर के हर क्षेत्र में जरुरी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जिससे विभिन्न इलाकों के निवासियों को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा शुरू किये गए शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम की बात करते हुए सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि इस प्रोग्राम के अंतर्गत होशियारपुर के लगभग हर वार्ड में मौजूदा बुनियादी ढांचे को और मज़बूत किया जा रहा है। अलग-अलग वार्डों में नयी गलियां, ओपन जिम, सिवरेज और वॉटर सप्लाई के कार्यों के अलावा अन्य विकास कार्य किए जा रहे हैं, जोकि निश्चित समय में मुकम्मल करके शहर निवासियों को सुविधाएं प्रदान करवाई जाएंगी। इस मौके पर इम्परूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, ब्लॉक अध्यक्ष शहरी मुकेश डाबर, बरिन्दर शर्मा, रवि शर्मा, मीना शर्मा, वरुण शर्मा, रजत ठाकुर, अनिल महाजन, सरदारी लाल, पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर, माधवी शर्मा, वीनू सोनी, शशि मनोचा, विकास सैनी, प्रियंका दूआ, नरिन्दर आदि भी मौजूद थे।