दसूहा,25 दिसंबर(राजदार टाइम्स): एसवी जेसी डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य एवं रिजनल ऑफिसर अलोक बेताब के निर्देशानुसार तथा रोहित सलारिया व अभिमन्यु कुमार की देखरेख में प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिवस आभासी रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हें-नन्हें नौनिहालों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। कक्षा एलकेजी तथा यूकेजी के विद्यार्थियों ने सांता क्लॉज बनकर यीशु मसीह के जीवन तथा संदेश पर आधारित गीत और कविताएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अलोक बेताब ने सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि क्रिसमस मनाने का मूल उद्देश्य महान संत ईसा मसीह का पावन स्मरण है जो दया, प्रेम,क्षमा और धैर्य के अवतार थे। संसार में ईसा मसीह के दिव्य संदेश से हर व्यक्ति को विश्व शांति की प्रेरणा प्राप्त हो सकती है।