दसूहा,25 दिसंबर(राजदार टाइम्स): प्रभु यीशू का जन्मदिवस क्रिसमिस के त्योहार के रूप में सारे विश्व में बहुत ही उत्साह व हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में जगत ज्योति पब्लिक सीनियर सकैंडऱी स्कूल उस्मान शहीद में मनाया गया। कक्षा नौंवी से ले कर कक्षा बारहवीं तक के बच्चों ने अपने अधअयापकों के साथ मिल कर प्रभु यीशू मसीह का जन्मदिवस बहुत ही उत्साह से मनाया गया। बच्चों ने क्रिसमिस के गीत गाए व प्रभु यीशू को याद किया। स्कूल के डायरैक्टर स.इकबाल सिंह चीमा, चेयरमैन स.रविन्द्रपाल सिंह चीमा व स्कूल प्रिंसिपल मैंड़म शमिता ने बच्चों को क्रिसमिस की बधाई देते हुए प्रभु मसीह की शिक्षाओं का अनुसरण करने को कहा। उन्होंने बच्चों की यीशु मसीह के जीवन के बारे में भी बताया। इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ सदस्य मैड़म सोनिया उप्पल, विजय लक्ष्मी, गुरमीत सिंह, रमेश, सरू, नेहा, कमलजीत, रूबी, मीना, राधा, पूनम, नेहा, नीलम आदि भी उपस्थित रहे।