मुकरियां,23 दिसंबर(राजदार टाइम्स): पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा घोषित परिणामों में दशमेश गल्र्ज कॉलेज चक्क अल्लाबख्श की छात्राओं ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए एक बार फिर से कॉलेज का नाम रोशन किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रिंसिपल डॉ.करमजीत कौर ने बताया कि एमए हिंदी भाग दूसरा की छात्रा अनमोल मिन्हास ने 83.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में तीसरा तथा जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार से कॉलेज की छात्रा स्वाती ने 82.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में चौथा तथा जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। शिल्पी ने 81.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पंजाब यूनिवर्सिटी में दसवां स्थान प्राप्त किया। इस शानदार सफलता के लिए कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.कर्मजीत कौर ने हिंदी विभाग की प्रभारी डॉ.रीना कुमारी एवं प्रोफेसर नवलीन कौर को व छात्राओं को बधाई देते हुए भविष्य में और भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस समय पर कॉलेज प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन स.रविंदर सिंह चक्क ने प्रिंसिपल, समूह हिंदी विभाग एवं छात्राओं को इस कामयाबी के लिए बधाई दी।