दसूहा,22 दिसंबर(राजदार टाइम्स): श्री गुरु गोविंद सिंह यादगारी स्पोट्र्स क्लब चक्क मेहरा (फत्तन चक्क) द्वारा पंचायती फुटबॉल टूर्नामेंट करवाया गया। यह टूर्नामेंट प्रवासी भारतीयों, युवा क्लबों तथा समूह नगर निवासियों के सहयोग से करवाया गया। इस टूर्नामेंट में रस्सा कशी, साइकिलिंग रेस, 40 साल से ऊपर बुजुर्गो व बच्चों की दौड़ भी करवाई गई। टूर्नामेंट में फुटबॉल की लगभग 32 टीमों ने हिस्सा लिया। रस्सा कशी में 8 टीमों ने भाग लिया। फुटबॉल का फाइनल मैच ध्यानपुर वा चक्क मेहरा के मध्य खेला गया। ध्यानपुर ने 2-0 से चक्क मेहरा को हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा किया। इसी प्रकार से रस्सा कशी का फाइनल मैच सगरां व पस्सी कंड़ी के मध्य हुआ। सगरां ने पस्सी कंड़ी को हरा कर विजय प्राप्त की। स्लो साईकिलिंग रेस में नितिन विजयी रहा। टूर्नामेंट में 40 साल से ऊपर की दौड़ में पहले स्थान पर फौजी पस्सी कंड़ी, दूसरे स्थान पर रामेश कुमार मेशा तथा तीसरे स्थान पर पाली चक्क मेहरा रहे। इनाम वितरण प्रवासी भारतीय सतनाम सिंह, चुहड़ सिंह तथा रणजीत सिंह ने संयुक्त रूप से वितरण किया। इस समय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि खेलने हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी है। खेल हमें हमारे शरीर को स्वस्थ रखती हैं व बीमारियों को दूर करती हैं। खेल समाज का अभिन्न अंग है तथा हर एक क्लब को ऐसे प्रयास करने चाहिए तांकि युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित किया जा सके। युवा वर्ग नशे से दूर रह सके। गांव के पंच प्रिंस व अवतार सिंह ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया। इस अवसर पर सरपंच तरलोचन सिंह, मेहताब सिंह, प्रोफेसर गुरमीत सिंह, बलदेव सिंह, अजमेर सिंह, जसवीर सिंह, गुरनाम सिंह, मनजीत सिंह के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।