कहा, लोगों से धन संग्रह करने के लिए टीमों का गठन कर उनकी जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी
भंगाला,20 दिसंबर(राजदार टाइम्स): श्री राम जन्मभूमि तीर्थ न्यास क्षेत्र भंगाला खंड की आज पहली बैठक गांव मीरपुर में देवा जी के आश्रम में हुई। यह बैठक जिला कार्यवाहक नरेंद्र सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई। इस संबंध में जानकारी देते हुए नरेंद्र राणा ने बताया कि श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में बनाए जा रहे भव्य श्री राम मन्दिर के निर्माण में सभी देश निवसियों का सहयोग लेने हेतु तांकि इस धार्मिक कार्य में वह भी अपना योगदान डाल सके। इस उद्देश्य को लेकर गांव-गांव लोगों से धन संग्रह करने के लिए टीमों का गठन कर उनकी जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। इसी कड़ी के तहत मानसर मंडल संयोजक मनजीत सिंह लक्की, खुदपर मंडल की संयोजक मुनीष ठाकुर को दी गई। बैठक में तैय हुआ कि जो राष्ट्रीय अभियान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ न्यास क्षेत्र का पंजाब में 15 जनवरी से शुरू होने वाला है। इस अभियान को हर गांव तक हर जन-जन तक पहुंचाने के लोगों से सम्पर्क किया जायेगा। इस समय पर खंड संयोजक भंगला पंकज जम्वाल, खंड प्रचार प्रमुख भंगाला प्रदीप वर्मा, जिला सह संयोजक बलविंदर सिंह, खंड कार्यवाह राहुल रैना, कपिल जरियाल आदि भी उपस्थित थे।