योग्य नौजवानों को जल्द से जल्द अपनी वोट बनाने की अपील
गढ़दीवाल के केआरके डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल व खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पोलिंग स्टेशन पर कैंपों का जायजा लिया
होशियारपुर,5 दिसंबर(राजदार टाइम्स): जिले के पोलिंग स्टेशनों पर वोटर सूची के विशेष संशोधन के लिए लगाए गए विशेष कैंपों का आज चुनाव अधिकारी पंजाब हरीश कुमार की ओर से अपनी टीम सहित औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने इस मौके बूथ लैवल अधिकारियों के कार्यों को चैक किया व मौजूद लोगों के साथ भी बातचीत करते हुए योग्य नौजवानों को जल्द से जल्द अपनी वोट बनाने की अपील की।
चुनाव अधिकारी पंजाब हरीश कुमार ने होशियारपुर के चुनाव तहसीलदार हरमिंदर सिंह, कानूनगो सुखदेव सिंह, दीपक कुमार आदि के साथ होशियारपुर जिले के गढ़दीवाला में केआरके डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल व खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बीएलओज के काम को चैक किया व उन्हें हिदायत देते हुए कहा कि मरे हुए वोटरों का नाम वोटर सूची से काटने के लिए फार्म भरे जाएं। हरीश कुमार ने इस दौरान उन्होंने के.आर.के. डी.ए.वी स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वोट की महत्ता के बारे में जानकारी दी।