अमृतसर,4 दिसंबर(राजदार टाइम्स): किसान आंदोलन के दौरान मौत के शिकार हुए किसानों के परिवारों को एसजीपीसी की तरफ से एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। यह यह फैसला शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्षा बीबी जागीर कौर की अध्यक्षता में एसजीपीसी की कार्यकारिणी की आज हुई बैठक के दौरान लिया गया।
एसजीपीसी की बैठक में बताया गया कि एसजीपीसी आने वाले दिनों में अपने कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य करेगी। किसान आंदोलन में हिस्सा ले रही महिलाओं के लिए अस्थाई शौचालयों का एसजीपीसी की ओर से प्रबंध किया जाएगा। पिछले समय के दौरान एसजीपीसी में हुई तरक्की की जांच के लिए एक समीक्षा कमेटी बनाई जाएगी। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गांव स्वरूपों के मामले के संबंध में भी रिव्यू कमेटी द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई होगी। बीबी जागीर कौर ने कहा कि गायब स्वरूपों के मामले में दोषियों के खिलाफ कोई एफआइआर दर्ज नहीं करवाई जा रही है। वहींं, किसी को सम्मानित करते वक्त सिर्फ सिरोपा ही दिया जाएगा।