कहा, हमें गुरु जी द्वारा दर्शाए नेकी के रास्ते पर चल कर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए
मुकेरियां,30 नबम्वर(राजदार टाइम्स): दशमेश गल्र्ज कॉलेज चक्क अल्लाबख्श में श्री गुरु नानक देव जी का 551वें प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर श्री सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया। इस समय कॉलेज की छात्राओं द्वारा शब्द गायन किया गया। शुभ अवसर पर प्रबंधकीय कमेटी के मैनेजर सुरजीत सिंह भट्टियां ने अपने सम्बोधन दौरान गुरु नानक फलसफे की विशालता को बयान करते हुए बताया कि बाबा नानक जी ने समुचे जगत को एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए अंधविश्वासो से दूर रह सच्चे मन से सिमरन करने को कहा। उन्होंने कहा कि हमें गुरु जी द्वारा दर्शाए नेकी के रास्ते पर चल कर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। चेयरपर्सन मैडम सुखविंदर कौर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए हुए बताया कि श्री गुरु नानक देव जी की बाणी समूचे समाज को संदेश देती है। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.कमलजीत कौर ने आए हुए मेहमानो, समूह स्टाफ व छात्राओं को गुरपूर्व की बधाई देते हुए कहा कि श्री गुरु नानक देव जी की बाणी में बताये गए मार्ग को अमली जामा पहनाने की बात कही। इस अवसर पर गुरु का लंगर भी बरताया गया। इस समय पर वाइस चेयरमैन कुलदीप सिंह बरियाणा, गुरदीप सिंह, सतपाल सिंह, हरपाल सिंह कौलपुर, नवजोत कौर, जोगिंदर कौर, गुरजीत कौर, गुरिन्द्र कौर, प्रिंसिपल दशमेश नर्सरी स्कूल गुरमीत कौर, प्रिंसिपल दशमेश स्कूल सिपरिया शिवानी आदि भी उपस्थित हुए।