श्रीनगर,26 नवंबर(राजदार टाइम्स): आज आतंकियों ने एक बार फिर से सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। हमले में दो जवान शहीद हो गए। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए जवानों को आर्मी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। यह हमला जिले के एचएमटी इलाके में हुआ। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने सारे क्षेत्र को सील कर दिया और हमलावरों की तलाश की जा रही है। क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है।