मुकेरियां,26 नबम्वर(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य पर एनसीसी कैडेटों द्वारा वृक्षारोपण एवं एनसीसी से संबंधित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी एनसीसी विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता ली। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने सभी एनसीसी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उन्हें एनसीसी कैडेट्स के समाज के प्रति दायित्वों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कॅरोना के चल रहे प्रकोप में सरकार के प्रबंधन कार्यालयों की सहायता में एनसीसी छात्र अपना बढ़ चढ़ कर योगदान दे रहे हैं जोकि बहुत सराहनीय कार्य है। प्रो.बिक्रम सिंह ने एनसीसी विद्यार्थियों के लिए बढ़ती रोजग़ार की संभावनाओं के विषय में बताया और उन्हे एनसीसी संबंधी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य पर प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा के दिशा निर्देशन में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पायल ने पहला स्थान, सुनीता ने दूसरा व शिवानी और मनीष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस उपलक्ष्य पर प्रो.विक्रम सिंह, प्रो.हरप्रीत कौर, डॉ.चंद्र शेखर व सीनियर कैडेट अमरीक सिंह के नेतृत्व में छात्रों द्वारा कॉलेज व उसके आस पास वृक्षारोपण भी किया गया।