मृतक डाक्टर के परिवार को राहत दिलवाने हेतु खन्ना ने मुख्य मंत्री, राजपाल व केन्द्र सरकार को लिखा पत्र
चण्ड़ीगढ़,20 नवम्बर(राजदार टाइम्स): भाजपा के राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने पटियाला निवासी डॉ.अंकित कुमार (25) जिसने कोरोना आपदा में मरीजों की बढ़ चढ कर की मदद की थी, की मृत्यु हो जाने पर संवेदना प्रकट करते हुए सरकार को डॉ.अंकित कुमार के परिजनों को हर संभव मदद देने की अपील की है। खन्ना ने बताया कि डॉ.अंकित कुमार ने कोरोना आपदा के दौरान बेहतर ढंग से अपनी ड्यूटी निभाते हुए मरीजों की मदद की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डॉ.अंकित एक गरीब परिवार से संबंधित थे। जिनके परिवार वालों ने डॉ.अंकित की पढ़ाई के लिए 5 लाख का लोन भी लिया हुआ है। डॉ.अंकित के परिवार की माली हालत इतनी नाजुक है कि डॉ.अंकित के इलाजाधीन होने पर उनके परिवार के पास टैक्सी किराए पर लेकर उसे देखने जाने के लिए भी पैसे नहीं जुटे।
खन्ना ने इस कोरोना योधा के परिवार की मदद के लिए आगे हुए पंजाब के मुख्यमंत्री, राजपाल तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन को पत्र लिखकर डॉ.अंकित कुमार की पढ़ाई के लिए उनके परिवार द्वारा लिए गए लोन को मुआफ करने तथा कोरोना आपदा में अपनी जान गंवाने वाले डॉक्टर को 50 लाख का मुआवजा तथा अपनी ड्यूटी से ऊपर उठकर समाज सेवा करने के लिए डॉ.अंकित के परिवार को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद देने की अपील की है।