रणजीत नगर, पैरामाऊंट कालोनी, स्वरूप नगर और विक्रम इनकलेव में 19 लाख रुपए की लागत के साथ बनेंगी गलियां
होशियारपुर,20 नवंबर(राजदार टाइम्स): पंजाब के उद्योग और वाणिज्य कर मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने शहर के अलग-अलग इलाकों में लगभग 19 लाख रुपए की लागत से बनने वाली गलियों के काम की शुरुआत करवाते हुए कहा कि लोगों को बुनियादी सहूलियतें मुहैया करवाना और बुनियादी ढांचे को और मज़बूती प्रदान करना पंजाब सरकार की प्राथमिकता है। जिसके अंतर्गत अलग-अलग प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है। स्थानीय रणजीत नगर, पैरामाऊंट कालोनी, स्वरूप नगर और विक्रम इंकलेव में बनने वाली 7 गलियों के काम शुरू करवाते समय पर सुंदर शाम अरोड़ा ने बताया कि इन इलाकों के निवासियों की लंबित मांग थी कि इन गलियों की हालत सुधारी जाये। जिसके मद्देनजऱ पंजाब सरकार की तरफ से यह गलियां बनवाई जा रही हैं। पत्थर और तारकोल के साथ बनने वाली गलियों का काम जल्द मुकम्मल कर लिया जायेगा ताकि लोगों के लिए आवश्यक सुविधा जल्दी यकीनी बनाई जा सके। शहर में सौ प्रतिशत सीवरेज और वाटर सप्लाई यकीनी बनाने के साथ-साथ पंजाब सरकार की तरफ से स्कूलों, कॉलेजों, कम्युनिटी सेंटरों की नुहार बदली जा चुकी है। उन्होंने बताया कि शहर अंदर महिला सशक्तिकरण के लिए भी विशेष प्रयासों द्वारा जरूरतमंद औरतों को रोजग़ार मुहैया करवाया गया है। इस मौके नवजोत कटोच, गुरदीप कटोच, बलबीर सिंह, नरेश कुमार, सतपाल, बलविन्दर सिंह, दौलत राम, डॉ.विनय, एडवोकेट अमन धमन, डॉ.महिंद्र आदि भी मौजूद थे।