दसूहा,17 नवंबर(राजदार टाइम्स): मंत्री गंड़ा राम धर्मार्थ ओषिधयालय घास मंड़ी की मुख्य वैद्य श्रीमती विजय लक्ष्मी व मैनेजर राकेश बस्सी को शिरोमणी पंजाबी वैद्य मंड़ल पंजाब ने सम्मानित किया। जानकारी देते हुए मंत्री गंड़ा राम धर्मार्थ ओषिधयालय घास मंड़ी के मैनेजर राकेश बस्सी ने बताया कि ओषिधयालय में आने वाले रोगियों को नि:शुल्क दवाई आदि दे कर उनका ईलाज किया जाता है। यह ओषिधयालय लोगों के सहियोग से पिछले लम्में समय से चल रहा है। वैद्य श्रीमती विजय लक्ष्मी यहां पर हर आने वाले रोगी को बहुत ही ध्यान से देख कर उनका ईलाज करती हैं। उनकी सेवाओं को देखते हुए ही श्री धनवंतरी जी महाराज का वार्षिक समारोह बाबा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर अमृतसर में हुआ। जिसमें उनके सहित है। वैद्य श्रीमती विजय लक्ष्मी को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें महंत गोपाल दास हरिद्वार वाले तथा बाबा सुखचैन सिंह ने अपने कर कमलों द्वारा दिया। इस समय पर उनके साथ आशोक चानन भी उपस्थित थे।