दसूहा,(राजदार टाइम्स): आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी की तरफ से स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट में आई.के.जी पी.टी.यू की मैरिट लिस्ट सैशन 2019 में बी.सी.ए सेमैस्टर 4 के 3 विद्यार्थियों ने पंजाब में टॉप 10 में स्थान प्राप्त किए। जिसमें खुशबू पुत्री जनक राज (एस.जी.पी.ए 8.96) ने यूनिवर्सिटी लिस्ट में दूसरा स्थान, सुखविंदर कौर पुत्री सुखबीर सिंह (एस.जी.पी.ए 8.67) ने पांचवा स्थान और अलका पुत्री अशोक कुमार (एस.जी.पी.ए 8.38) ने दसवां स्थान प्राप्त कर अपना और कॉलेज का नाम रोशन किया। प्रिंसिपल डॉ.शबनम कौर ने इसके लिए स्टाफ और विद्यार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर चेयरमैन चौ.कुमार सैनी, डायरैक्टर मानव सैनी, गुरप्रीत सिंह, राकेश कुमार, धनवीर सिंह और लखविंदर कौर उपस्थित थे।