राजधानी हरियाणा. हरियाणा सरकार में दवाइयों व चिकित्सीय उपकरणों की खरीद अब एक ही एजेंसी के माध्यम से की जाएगी। सिविल अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा मेडिकल कॉलेजों के लिए भी दवाइयों व अन्य जरूरी चिकित्सीय सामग्री की खरीद हरियाणा मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से की जाएगी।

इस संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के पास शिकायत पहुंची थी। इसके बाद विज ने विभाग के आला अफसरों को ये निर्देश दिए हैं कि किसी भी सूरत में एमईआर अपने स्तर पर खरीददारी नहीं करेगा। मेडिकल सेक्टर में दवाइयों आदि की खरीददारी के लिए ही सरकार ने एचएमसीएल का गठन किया हुआ है।

इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि दवाइयों आदि की खरीद का काम एचएमसीएल के माध्यम से होता है। मेडिकल कॉलेजों द्वारा अपने स्तर पर खरीददारी करने की बात सामने आई थी। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को इस बाबत निर्देश दिए जा चुके हैं।