कहा, स्कूल अपने उद्देश्य ‘इंस्पायरिंग एक्सीलेंस, एम्पावरिंग माइंड्स’ पर उतर रहा है खरा
दसूहा,(राजदार टाइम्स): कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल ने एजुकेशन वल्र्ड इंडिया की मशहूर कैटेगरी ‘ग्रेट स्कूलस टू टीच एंड लर्न’ के तहत पंजाब व दसूहा शहर में नंबर एक रैंक हासिल करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह नैशनल पहचान स्कूल के एजुकेशन में बेहतरीन काम, उसके नए टीचिंग तरीकों और स्टूडेंट्स के पूरे विकास को बढ़ावा देने के उसके समर्पण को दिखाती है। यह रैंकिंग स्कूल की लगातार कोशिशों को दिखाती है ताकि एक ऐसा अच्छा माहौल बनाया जा सके। जहाँ पढ़ाना और सीखना दोनों बराबर अहमियत के साथ आगे बढ़ें। इस कामयाबी पर बात करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य ओ.पी गुप्ता ने इस उपलब्धि पर गर्व जताया। उन्होंने कहा कि एजुकेशन वल्र्ड से मिला यह सम्मान सभी अध्यापकों की बिना थके कोशिशों, स्कूल मैनेजमेंट के विजऩ और अभिभावकों के भरोसे का सबूत है। उन्होंने कहा कि कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल का मानना है कि बेहतरीन स्कूल सिर्फ पढ़ाई में सफलता पर ही नहीं, बल्कि वैल्यूज़, क्रिएटिविटी और सीखने में खुशी पर भी बनते हैं।

वासल ऐजूकेशन के अध्यक्ष के.के वासल, चेयरमैन संजीव कुमार वासल, वाईस प्रेज़ीडेंट श्रीमती ईना वासल, सी.ई.ओ राघव वासल तथा डायरेक्टर श्रीमती अदिति वासल ने खुशी जताई और पूरी कैम्ब्रिज कम्युनिटी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों और अध्यापकों दोनों को एम्पावर करने वाला एजुकेशनल इको सिस्टम देने में उनके विश्वास को और पक्का करता है। उन्होंने कहा कि कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल क्वालिटी एजुकेशन में बेंच मार्कसेट करना जारी रखे हुए है। यह अवॉर्ड पूरी कैम्ब्रिज कम्युनिटी छात्रों, अध्यापकों, अभिभावकों और एल्युमनाई के लिए गर्व का पल है, जो मिल कर स्कूल को टीचिंग और लर्निंग दोनों में उत्कृष्ट बनाने में योगदान देते हैं। स्कूल के वाइब्रेंट एकेडमिक फ्रेम वर्क, मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल लर्निंग इनिशिएटिव्स और कैरेक्टर बिल्डिंग पर ध्यान केंद्रित कर इसे पंजाब में एक अग्रणी संस्था के तौर पर अलग पहचान दिलाई है। इस पहचान के साथ, कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल अपनी एकेडमिक ब्रिलियंस, इनोवेशन और कम्पैशनेटली डरशिप की लेगेसी को और मज़बूत करना जारी रखे हुए है। ये बिल्कुल सच है कि स्कूल अपने उद्देश्य ‘इंस्पायरिंग एक्सीलेंस, एम्पावरिंग माइंड्स’ पर खरा उतर रहा है।