मोदी ने भारत को दुनिया में विश्वगुरू के रुप में किया स्थापित : डॉ.रमन घई
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन जिलाध्यक्ष डॉ.पंकज शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया। भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना विशेष तौर पर उपस्थित हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन पर यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब की ओर से गरीब, जरूरतमंद व विधवा माताओं, बहनों को सूट वितरित किए गए। भाजपा पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव गरीब व जरूरतमंद लोगों के जीवन को ऊंचा उठानें के लिए अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में अनेकों लाभकारी योजनाएं लागू की है। जिसका लाभ आज हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर यूथ सिटीजन कौंसिल के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.रमन घई ने प्रधानमंत्री के लंबी आयु व सेहत की तंदरूस्ती के लिए सामूहिक तौर पर सभी लोगों को साथ लेकर भगवान से प्रार्थना की। डॉ.घई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जीवनकाल में हमेशा सादगी भरा जीवन व्यतीत किया है। उन्होंनें कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री के रुप में मोदी ने भारत के एक प्रधानसेवक के तौर पर गरीब व जरूरतमंदों के लिए कार्य करते हुए हर वर्ग को ऊपर उठाया है, जिसके लिए उन्हें भारत के प्रधानसेवक के रुप में आज दुनियाभर में जाना जाता है। डॉ.घई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत का लोहा जिस तरह सारी दुनिया में मनवाया है, उससे आज भारत ने दुनिया में एक विश्वगुरू के रुप में अपने आप को स्थापित किया है। डॉ.घई ने कहा कि आज हर भारतवासियों को साथ-साथ दुनियां के अन्य देशों में बसने वाले भारतीय भी अपने आप को प्रधानमंत्री मोदी की भारत नेतृत्व में गौरमई महसूस करते है। यूथ सिटीजन कौंसिल के जिलाध्यक्ष डॉ.पंकज शर्मा ने समूह कौंसिल कार्यकर्ता की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके लंबी आयु की कामना की। इस अवसर पर मनोज शर्मा, बलजिंदर सिंह, मोहित संधू, गौरव शर्मा, अशोक गोल्डी, वरुण कत्याल, डॉ.राज कुमार सैनी, डॉ.वशिष्ट कुमार, रमनीश घई, मयंक शर्मा, जसवीर सिंह, मानव खन्ना, दलजीत सिंह, करन कुमार, विकास कुमार, मनी सिंह, जसवीर सिंह, करनैल सिंह आदि कौंसिल कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन पर भगवान से लंबी आयु की कामना की।






