कहा, समाज सेवा में मेरा जीवन बिलकुल शिशे की तरह साफ, लोग जानते हैं मेरी निस्वार्थभाव से सेवा को
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): मेरा जीवन बिलकुल शिशे की तरह साफ है, लोग जानते हैं मेरी समाज सेवा को। मैने कभी भी किसी को किसी काम के लिए मना नहीं किया। दशकों से लोगों की नि:स्वार्थभाव से सेवा करता आया हूँ और करता रहूँगा। यह शब्द विधायक जंगीलाल महाजन ने अपने कार्यलाय में पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का कोई भी व्याक्ति कभी भी सुबह दस से ले कर शाम को पाँच बजे तक उनके कार्यलाय माता रानी चौंक में किसी भी कार्य के लिए मिल सकता है। उनका हमेशा ही यह प्रयास रहता है कि वह क्षेत्र के लोगों का कार्य करवाएं तांकि लोगों को कोई दिक्कत ना आ सके। विधायक महाजन ने एक प्रशन के उत्तर में कहा कि पंजाब सरकार उनके विधानसभा क्षेत्र मुकेरियां से सौतेला व्यवहार कर रही है और विकास कार्यो में आड़ंगे लगा रही है, मगर वह केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के सहियोग से अपने क्षेत्र का विकास करवाने का प्रयास कर रहे हैं। गत समय में भी विभिन्न गांवों में युवाओं के खेल मैदान के लिए लाखों रूपए केन्द्र सरकार से ला कर दिए हैं तांकि युवा वर्ग नशों से दूर रह कर खेलों की तरफ लग सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जिन गांवों में खेल मैदान है या फिर नए बनने वाले हैं, आने वाले समय में उनके लिए भी केन्द्र सरकार से ग्रांट लाई जा रही है। क्षेत्र के लोगों को केन्द्र की मोदी सरकार का तरफ से दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ अवश्य ही दिया जाएगा।






