गांव चक्क कासिम, मियां दा व सागर होते हुए हाजीपुर रोड तक लिंक सडक़ का कार्य भी होगा शीघ्र शुरू
दसूहा,(राजदार टाइम्स):
पंजाब सरकार जहां लोगों को लगातार अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं दे रही है। वहीं परिवहन के लिए अच्छी लिंक सडक़ें उपलब्ध कराने के लिए भी लगातार प्रयास कर रही है। यह बात विधायक एडवोकेट कर्मबीर सिंह घुम्मण ने नेशनल हाईवे 44 से गांव भट्टी का पिंड़ से होते हुए हाजीपुर रोड पर मिलती सडक़ के उद्घाटन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि इस सडक़ पर लगभग 22 लाख रुपये की लागत आएगी।

इसके साथ ही नेशनल हाईवे 44 से गांव चक्क कासिम, मियां दा तथा गांव सागर होते हुए हाजीपुर रोड तक लिंक रोड भी पास हो चुकी है तथा इसका कार्य भी शीघ्र शुरू करवा दिया जाएगा। जिससे लोगों को आने-जाने में कोई कठिनाई नहीं होगी। गांव भट्टी दा पिंड़ के सरपंच राम सिंह ने विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मण का इस कार्य के लिए धन्यवाद किया एवं अपने क्षेत्र की कुछ मांगों की ओर ध्यान दिलाया। जिन्हें हलका विधायक एडवोकेट कर्मबीर सिंह घुम्मण ने जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सरपंच सुखविंदर सिंह विर्क, गगन चीमा ब्लॉक अध्यक्ष, एमसी संतोख कुमार, नंबरदार तेजिंदर सिंह मीडिया प्रभारी, हरमन घुम्मण ब्लॉक अध्यक्ष, पूर्व सरपंच अमरनाथ, गुरप्रीत सिंह लवली, सुरिंदर सिंह, पंच निर्मल कौर, पंच राशा देवी पंच सुखविंदर कौर, पंच राजवंत कौर, डॉ. सुखविंदर सिंह, बख्शीश सिंह, सरवन लाल, भागमल, गांधार सिंह, आसा सिंह, सुरिंदर सिंह घुम्मन, सर्वजीत साबी मल्ली, लव बाजवा परमजीत सिंह, राजिंदर सिंह घुम्मण, शिंगारा सिंह, बिपनदीप सिंह, हैप्पी रूपोवाल आदि मौजूद थे।