विधायक जंगी लाल महाजन को सौंपा किसान नेताओं ने ज्ञापन पत्र
धान की खरीद के समय कटौती न लगाए जाने की कि अपील
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स):
किसानों के एक वफ़द ने विधायक जंगी लाल महाजन से मुलाकात कर उन्हें आ रही समस्याओं संबंधी एक ज्ञापन सौंपते हुए तुरंत मांगों की पूर्ति किए जाने की अपील की। वफ़द में शामिल किसान नेता होशियार सिंह इट्टियां, जगदीश सिंह राजा, जगदेव सिंह, हरदीप सिंह, पूर्व सरपंच सतीश पठानिया बंबोवाल आदि ने बताया कि हाल ही में मानसून की भारी बरसात के कारण धान के खेतों में अब तक भी पानी खड़ा है, जिस कारण धान पूरी तरह पकने में देरी हो रही है। इसके साथ ही धान की कटाई के उपरांत भी मौसम के प्रभाव के कारण धान की नमी सरकार द्वारा तय किए गए मानक 17 फ़ीसदी पर पूरी नहीं उतर सकेगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी पंजाब में बदलते मौसम के कारण मंडियों में बिकने के लिए आई फसल में नमी की मात्रा कम नहीं रही, जिस कारण किसानों, आढ़तियों व मजदूरों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था और किसानों को परेशानी के अलावा बड़ा वित्तीय नुकसान भी उठाना पड़ा था। किसान नेताओं ने ज़ोर देकर मांग की कि धान की नमी 17 फीसदी से बढ़ाकर 19 फीसदी की जाए ताकि आगामी खरीद सीजन के दौरान किसानों को फसल बेचने में कोई समस्या न पेश आए। इसके अलावा नेताओं ने मांग की कि इस बार धान की खरीद के समय मंडियों में नमी के नाम पर की जा रही कटौती को तुरंत रोका जाए, क्योंकि इस तरह की कटौती कृषि उत्पादों के लिए निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य क़ानून की खुली उल्लंघना है। उन्होंने कहा कि किसान वर्ग पहले ही प्राकृतिक आपदाओं एवं बाढ़ की मार से जूझ रहा है और उसे फसल की खरीद के समय मंडियों में किसी भी तरह की धक्केशाही का शिकार होने से बचाना चाहिए।
किसानों को नहीं आने दी जाएगी किसी भी तरह की कोई समस्या : विधायक जंगीलाल महाजन

विधायक जंगी लाल महाजन ने किसान नेताओं को विश्वास दिलाया कि किसानों की उक्त जायज मांगों का मुद्दा सरकार और संबंधित मंत्री के समक्ष ज़रूर रखा जाएगा और स्थानीय प्रशासन व आढ़तियों से भी इस संबंध में जरूरी विचार-विमर्श कर किसानों को किसी भी तरह की कोई समस्या पेश नहीं आने दी जाएगी।