फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): फोटोग्राफर वेलफेयर क्लब फगवाड़ा (रजि.) ने विश्व फोटोग्राफी दिवस क्लब प्रधान कुलदीप जसवाल की देखरेख में स्थानीय होटल ग्रैंड एम्बेसडर में बड़े उत्साह के साथ मनाया। समारोह की अध्यक्षता क्लब चेयरमैन कुलदीप सिंह मान ने की। समारोह में ह्यूमन राइट्स काउंसिल (इंडिया) के प्रदेश सचिव एवं लायन इंटरनेशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (पीस पोस्टर) लायन गुरदीप सिंह कंग (एम.जे.एफ) मुख्य अतिथि थे, जबकि एसएस फिल्म सिटी से सरदार तजिंदर सिंह बॉबी और विक्की बग्गा हेवन लोकेशन दोसांझ कलां विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि लायन गुरदीप सिंह कंग ने सभी उपस्थित लोगों को विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि एक समाजसेवी होने के नाते वे फोटोग्राफी के महत्व को भली-भांति समझते हैं। क्योंकि जब भी कोई कार्यक्रम आयोजित होता है, तो उसे यादगार बनाने में फोटोग्राफी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विशिष्ट अतिथि सरदार तजिंदर सिंह बॉबी और विक्की बग्गा ने कहा कि फोटोग्राफी एक ऐसी कला है जो बिना शब्दों के भी बहुत कुछ व्यक्त करने की क्षमता रखती है। उन्होंने फोटोग्राफरों को बदलते युग में फोटोग्राफी की नई तकनीकों को अपनाने के लिए भी प्रेरित किया। क्लब के अध्यक्ष कुलदीप सिंह मान ने विश्व फोटोग्राफी दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्ष 1839 में आज ही के दिन फ्रांस सरकार ने डग्युरियोटाइप नामक फोटोग्राफिक प्रक्रिया को पूरे विश्व के लिए नि:शुल्क घोषित किया था। यह दिवस कला, विज्ञान, इतिहास और समाज पर फोटोग्राफी के प्रभाव का जश्न मनाने और फोटोग्राफरों को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। क्लब के अध्यक्ष कुलदीप जसवाल ने कहा कि विश्व फोटोग्राफी दिवस उन सभी फोटोग्राफरों को समर्पित है जिन्होंने अपनी कला से दुनिया की खूबसूरती को कैमरे में कैद किया है। दुनिया में ऐसे कई फोटोग्राफर हैं जिन्होंने इस कला को अपना पेशा बना लिया है। फोटोग्राफी लोगों के लिए अपना हुनर दिखाने का एक अवसर भी है। फोटोग्राफी कभी-कभी उन लोगों के लिए बहुत अच्छा विकल्प बन जाती है जो शब्दों के माध्यम से अपनी बात कहने में असमर्थ होते हैं। क्लब की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। अंत में क्लब सचिव हरभजन सिंह लक्की ने सभी गणमान्यों का उनकी उपस्थिति के लिए आभार जताया। इस अवसर पर क्लब के डायरेक्टर दविंदर सिंह, कैशियर नरेश कुमार, लायन दीपक सेठी, विनय कुमार बिट्टू के अलावा क्लब के सदस्य रमेश कुमार, अमित गुप्ता, प्रदीप कुमार, सोनू, लवली मेहली, तरसेम सिंह, परमजीत राय, टोनी, नीरज अरोड़ा, राजू बेगमपुर, प्रिंस शर्मा, करमजीत, परमिंदर, राहुल ऐरी, बलविंदर बिंदा, अंश कलर लैब, जगजीत चाना, हैप्पी घुम्मन, चंचल स्टूडियो, रॉयल विजन, इंद्रजीत पीपारंगी, कमल मेहली, विजय कुमार, काका बेगमपुर, अनिल कुमार, सतपाल, प्रदीप सिंह, कटारिया मिक्सिंग, कुलदीप बसरा, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।