मंत्री रवजोत ने दिया अशवाश्न, शीघ्र करेंगे मुकेयिां शहर का दौरा

कहा, करेंगे शहर के लोगों की समस्याओं का समाधान

मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): शहर में लगे जगह-जगह गंदगी के ढेरों से लोगों का जीना दुभर हो गया है। हालात यह है कि शहर में किसी भी तरफ से घुसने पर गंदगी के ढेर ही स्वागत करते हैं। शहर के मुख्य द्वारों पर लगे गंदगी के ढंपों के कारण तो बरसात के इस मौसम में शहर में बिमारिया फैलने का भय बना हुआ है। यह शब्द विधायक जंगी लाल महाजन ने अपने कार्यलाय में पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि मुकेरियां शहर में मन्दिर गुडिय़ा शिवालय तथा नगर परिषद व शिव मन्दिर के पास लगे कुड़े के ढंपों को उठवाने के लिए उन्होंने विधानसभा में प्रश्न भी पंजाब सरकार के समक्ष उठाया था, मगर पंजाब सरकार द्वारा कोई भी हल नहीं किया गया, मात्र कुछ समय के लिए कुड़े को साफ कर आँखों में धूल झोंकने का काम किया। विधायक महाजन में कहा कि शहर में कुड़े के ढंपों को ले कर उन्होंने स्थानिय निकाय मंत्री डाकटर रवजोत सिंह से उनके कार्यलाय में चण्ड़ीगढ़ में उनसे मुलाकात कर शहर के लोगों की इस गंभीर समस्या के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि बरसात के इस मौसम में लोगों को जहां दुगंध से मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं शहर में बिमारियां फैलने का भी भय बना हुआ है। विधायक महाजन ने बताया कि स्थानिय निकाय मंत्री डाकटर रवजोत सिंह ने शहर निवासियों की समस्या को ध्यान से सुना व उसका शिघ्र अति शीघ्र समाधान का विश्वास दिया। मंत्री रवजोत ने कहा कि वह शिघ्र ही खुद उक्त स्थानों का दौरा करेंगे तथा लोगों की समस्याओं को सुनेगे तथा उसका समाधान करेंगे। विधायक जंगी लाल महाजन ने कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करवाने का हर संभव प्रयास कर रहें हैं।