दसूहा,(राजदार टाइम्स): वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव मन्हास ने जारी एक वक्तव्य में कहा कि सत्ताधारी पार्टी के प्रतिनिधियों के संरक्षण में तलवाड़ा व हाजीपुर क्षेत्र में हो रही अवैध खनन का कड़ा विरोध करेंगे। खनन माफिया अब बल प्रयोग पर उतर आया है, क्रशर माफिया ने गांव चक मीरपुर में लेफ्ट बैंक कैनाल (एलबीसी) नहर के पुल के नीचे से खनन सामग्री के अवैध परिवहन के लिए जेसीबी मशीन से रास्ता बनाना शुरू कर दिया है। जिसका ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया। हालांकि क्रशर माफिया ने हाल ही में लोगों के विरोध के चलते सड़क निर्माण कार्य को बंद करवा दिया था, लेकिन ब्यास नदी के किनारे ग्रामीणों की जमीनों और श्मशानघाट को जाने वाले रास्ते को पुलिस की मौजूदगी में बंद कर दिया गया, जोकि निंदनीय है। मन्हास ने कहा कि कंडी क्षेत्र में चल रहे क्रशर न केवल सरकारी खजाने को चूना लगा रहे हैं बल्कि प्राकृतिक पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं, बावजूद इसके प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। आपसी मिलीभगत से राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बिना कोई जांच किए ही क्रशर मालिकों को एनओसी जारी कर रहा है, लेकिन अब लोग जागरूक हो गए हैं। खनन से होने वाले विनाश को समझ चुके हैं और खनन रोको जमीन बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले अपने स्तर पर संघर्ष कर रहे हैं। संजीव मन्हास ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता अवैध खनन के खिलाफ कंडी क्षेत्र में अपने लोगों का साथ देगा और खनन माफिया का विरोध करेगा।