लाला सुंदर दास कपूर चैरीटेबल सोसायटी फार डेफ एंड म्यूट की अहम् बैठक
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद एवं लाला सुंदर दास कपूर चैरीटेबल सोसायटी फार डेफ एंड म्यूट के चेयरमैन अविनाश राय खन्ना की अध्यक्षता में सोसायटी के पदाधिकारियों की अहम् बैठक सोसाइटी कार्यालय सुंदर आश्रम हरियाणा रोड में हुई, जिसमें आश्रम के सुचारु सञ्चालन के विषय पर चर्चा की गयी। बैठक में खन्ना ने कहा कि आश्रम के निर्माण में दानवीर सज्जनों का विशेष सहयोग रहा है जिसके लिए सोसाइटी दानवीर लोगों की आभारी है। खन्ना ने कहा कि सुंदर आश्रम मूक बधिर लोगों की सेवा को समर्पित है। उन्होंने कहा कि सोसाइटी का लक्ष्य मूक बधिर लोगों को एक सामान्य जीवन जीने में उनकी मदद करना है। खन्ना ने सभी समाज सेवी संस्थाओं तथा इस क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों से अपील की कि अगर किसी को मूक बधिर व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी है तो वह आश्रम में स्थित सोसायटी के कार्यालय में आकर संपर्क कर सकता है ताकि सोसाइटी सुंदर आश्रम में मूक बधिर लोगों का रखरखाव तथा सेवा कर सके। मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष गोपी चंद कपूर, राजेश नकड़ा, विजय अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, अनुराग सूद, नवदीप सूद, पदम् पासी उपस्थित थे।