सडक़ सुरक्षा जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन
25 छात्रों को सडक़ सुरक्षा वालंटियर के रूप में किया गया प्रशिक्षित
दसूहा,(राजदार टाइम्स): डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के दिशा-निर्देशानुसार राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 के तहत रीजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी, जिला पुलिस व नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से डी.ए.वी कॉलेज में सडक़ सुरक्षा जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शविी शिवाए वेलफेयर सोसायटी तलवाड़ा का भी विशेष योगदान रहा। जानकारी देते हुए रीजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी रविंदर सिंह गिल ने बताया कि कैंप के दौरान 25 छात्रों को सडक़ सुरक्षा वालंटियर के रूप में प्रशिक्षित किया गया और उन्हें ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सडक़ों पर तैनात किया गया। इन वालंटियरों का उद्देश्य सडक़ सुरक्षा का संदेश फैलाना व सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लोगों को जागरूक करना है।

रीजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी रविंदर सिंह गिल ने इस अवसर पर 40 हेलमेट मुफ्त वितरित किए। उन्होंने छात्रों को हेलमेट पहनने की आवश्यकता एवं सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करने के महत्व पर विशेष रूप से जागरूक किया। हेलमेट पहनने को जीवन रक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया गया। गौरतलब है कि नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा 23 जनवरी 2025 तक पूरे देश में सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में ट्रैफिक पुलिस विभाग के सहयोग से युवा वालंटियरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि वे समुदाय में सडक़ सुरक्षा का संदेश पहुंचा सकें। होशियारपुर जिले में 25 ‘माई भारत’ वालंटियरों को जिला स्तर पर प्रशिक्षित किया गया और उन्हें 23 जनवरी तक शहर के विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस स्टाफ के साथ तैनात किया गया है।