कहा, मेरे हलके के बच्चों को मिलेंगे सुन्दर स्कूल, बिहतर शिक्षा
चब्बेवाल,(राजदार टाइम्स): विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे को बेहतर करने के लिए और शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के उद्देश्य से विधायक डॉ.इशांक कुमार ने 2.50 करोड़ रुपये की राशि जारी करवाई है। इस धनराशि का उपयोग स्कूलों में नई कक्षाएं, बाउंड्री वॉल, लाईब्रेरी इत्यादि के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों से किए गए सभी वादों को वह पूरी ईमानदारी से पूरा कर रहा हूँ। शिक्षा के क्षेत्र में हल्का चब्बेवाल के स्कूलों में किए जा रहे विकास कार्य इसका प्रमाण हैं। यह राशि सरकारी स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार करने के लिए उपयोग की जाएगी। जिससे छात्रों को पढ़ाई के लिए स्वच्छ, आधुनिक व सुरक्षित वातावरण मिल सके। इस योजना के तहत प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में आधुनिक कक्षाएं बनाई जाएँगी, जो बच्चों की शैक्षिक जरूरतों को पूरा करने में सहायक होंगे। साथ ही स्कूलों की बिल्डिंग, बाउंड्री वॉल आदि का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा किया जाएगा। जिससे स्कूलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। चब्बेवाल निवासियों द्वारा अपने नवनिर्वाचित विधायक डॉ.इशांक द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिए उनकी सराहना की जा रही है। उनका मानना है की सरकारी स्कूलों में आधारभूत ढांचे में सुधार से छात्रों का शैक्षिक अनुभव बेहतर होगा और क्षेत्र में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठेगा। ज़्यादा बचे सरकारी स्कूलों का चयन करेंगे। अभिभावकों का मानना है कि विधायक द्वारा उठाए गए ये कदम बच्चों के उज्जवल भविष्य की ओर ले जाएंगे। डॉ.इशांक ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य व शिक्षा क्षेत्र में और भी बड़े बदलाव लाने का वादा किया। हमारा उद्देश्य केवल बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना नहीं है, बल्कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य में ऐसी क्रांति लाना है जो हर परिवार के जीवन को बदल सके। विधायक डॉ.इशांक कुमार ने इस अवसर पर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस का विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री के सहयोग और समर्थन से इस राशि को जारी करना संभव हुआ है। वह उनका आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने उनके हलके की शिक्षा में सुधार के इस प्रयास को प्राथमिकता दी।