होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय कला मंच होशियारपुर के साथ मिलकर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद के जीवन व शिक्षाओं पर व्याख्यान आयोजित किया। यह कार्यक्रम सिविल लाईन्स ग्राउंड में हुआ। प्रमुख व्याख्यान प्रो.डॉ.बृजेश शर्मा, पीयू सर्वानंद गिरी बाजवारा के प्रसिद्ध प्रोफेसर एवं वरिष्ठ एबीवीपी कार्यकर्ता ने दिया। डॉ.शर्मा ने स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं और युवाओं को सशक्त बनाने में उनकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर आरकेएम पंजाब के संयोजक तारक शर्मा भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा व्याख्यान को प्रेरणादायक पाया।