सर्वहितकारी तलवाड़ा में मनाया 77वां सेना दिवस
तलवाड़ा,(एसपी शर्मा): सर्वहितकारी विद्या मंदिर तलवाड़ा में 77वां सेना दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एएनओ बीरबल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम दौरान 12 पंजाब एन.सी.सी यूनिट से सूबेदार मनोज कुमार ने सभी कैडेट्स को सेना दिवस के महत्व पर जानकारी देते हुए कहा कि यह दिन न केवल भारत की सैन्य स्वतंत्रता का प्रतीक है, बल्कि रक्षा मामलों में आत्मनिर्भरता की दिशा में राष्ट्र की प्रगति को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे मजबूत सेनाओं में से एक भारतीय सेना का शांति, आपदा राहत और राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान अतुलनीय है। समर्थ भारत, सक्षम सेना थीम के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में अंडर ऑफिसर रुद्रांश शर्मा व कैडेट अर्चिन परमार ने भारतीय सेना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सेना दिवस पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।
![](https://rajdaartimes.com/wp-content/uploads/2025/01/5-p-3.jpg)
निदेशक देसराज शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में प्रिंसिपल पवन गिल ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को देश की सेवा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना बाहरी शत्रुओं से देश की रक्षा में अपनी भूमिका बखूबी निभा रही है। प्रिं.गिल ने विद्यार्थियों से कहा कि अपने भीतर के बुरे विचारों एवं शैतानी प्रवृत्तियों पर विजय प्राप्त कर एक अच्छे नागरिक बनकर समाज सेवा में योगदान दें। इस अवसर पर अध्यापकों के साथ सभी एन.सी.सी कैडेट्स भी उपस्थित रहे। सर्वहितकारी विद्या मंदिर तलवाड़ा में सेना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रिं.पवन गिल, सूबेदार मनोज तथा उपस्थित विद्यार्थी।