जनवरी 11 को झाड़ू जलाकर झूठे वादों की लोहड़ी जलाने की तैयारी
संगरूर,(राजदार टाइम्स) : संगरूर में सरकारी स्कूलों के कंप्यूटर अध्यापक अपनी मांगों को लेकर 131 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। डीसी कार्यालय के सामने चल रहे इस आंदोलन में जॉनी सिंगला और कामरेड रणजीत सिंह द्वारा शुरू किया गया। मरण व्रत अब 19वें दिन में प्रवेश कर चुका है। शनिवार 11 जनवरी को, कंप्यूटर अध्यापक आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अमन अरोड़ा के सुनाम स्थित आवास के सामने प्रांतीय स्तर पर विशाल रोष रैली करेंगे। इस दौरान आम आदमी पार्टी के चुनाव चिह्न ‘झाड़ू’ को बड़ी संख्या में जलाकर “झूठे वादों की लोहड़ी” मनाई जाएगी। इस एक्शन में प्रदेश भर के कंप्यूटर अध्यापकों के साथ अन्य संगठनों के नेता और कार्यकर्ता सुनाम में जुटेंगे।पंजाब के कंप्यूटर अध्यापक अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं।उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे अपने संघर्ष को और तेज करेंगे। कंप्यूटर अध्यापक भूख हड़ताल संघर्ष कमेटी के नेता परमवीर सिंह पम्मी और प्रदीप कुमार मलूका ने बताया कि उनकी मांगों पर सरकार और मंत्रियों के साथ कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। इन बैठकों में सहमति बनने के बावजूद अब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगातार झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं। जिससे अध्यापक वर्ग का सरकार पर से भरोसा उठ चुका है।
आंदोलन की एकमात्र मांग…
कंप्यूटर अध्यापकों ने स्पष्ट किया कि उनकी मुख्य मांग है कि उन्हें छठे वेतन आयोग सहित अन्य सभी लाभ बहाल करते हुए शिक्षा विभाग में बिना शर्त मर्ज किया जाए।
नहीं तो होगा जेल भरो आंदोलन…
आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो वे “जेल भरो आंदोलन” शुरू करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अब उनका संघर्ष केवल अध्यापक वर्ग का नहीं रह गया है, बल्कि उनके साथ पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे अन्याय के खिलाफ पंजाब के आम लोग भी कंप्यूटर अध्यापकों का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहे हैं।