हारटा बडला,(राजदार टाइम्स): सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ.पवन कुमार व जिला टी.बी कंट्रोल अधिकारी डॉ.शक्ति शर्मा के दिशा-निर्देशों व सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ.मनप्रीत सिंह बैंस के नेतृत्व में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत ब्लॉक हारटा बडला में 100 दिवसीय टीबी मुक्त अभियान अंतर्गत गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इस अभियान के तहत आज राम कॉलोनी वृद्धाश्रम कैंप में बुजुर्गों के लिए विशेष टीबी जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 22 बुजुर्गों के बलगम के नमूने लिए गए। चिकित्सा अधिकारी डॉ.रोजी ने टीबी रोग के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि अगर किसी को टीबी रोग हो जाए तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि टीबी अब लाइलाज बीमारी नहीं रही और इसका इलाज सरकारी अस्पतालों में मुफ्त होता है। इसके अलावा सरकार की तरफ़ से 1 नवंबर 2024 से खुराक के लिए मरीज के बैंक खाते में हर महीने सीधे 1000 रुपये जमा करवाए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि जिस किसी को भी बुखार, खांसी, सीने में दर्द या सांस लेने में दिक्कत, वजन कम होना या भूख न लगना जैसी समस्या होने लगे तो उसे टीबी की जांच जरूर करानी चाहिए ताकि समय रहते इस बीमारी का इलाज किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध मरीजों के टेस्ट व एक्स-रे नि:शुल्क किए जा रहे हैं। इस अभियान से हम टीबी उन्मूलन की दिशा में बड़ा कदम उठाएंगे और यह अभियान 24 मार्च 2025 तक जारी रहेगा।इस अवसर पर सीएचओ डॉ.नवप्रीत कौर, एसटीएस भूपिंदर कौर और विक्रमजीत लखनपाल उपस्थित थे।