टेरकियाना,(राजदार टाइम्स): नंद सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल टेरकियाना में इंटर हाऊस साइस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गईl इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य एक इंटरैक्टिव मंच प्रदान करना था जहां छात्र सक्रिय रूप से सीखने में संलग्न हो सके। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों हाऊस के विद्यार्थियों ने भाग लिया।यह प्रतियोगिता जूनियर वर्ग के विधार्थियो मे करवाई गई। विद्यार्थियों के लिए चार राउंड आयोजित किए गए। इस प्रतियोगिता में टोर्च बेयरर हाउस ने पहला और माउंटेनियर्स हाउस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्राचार्य डॉ.आशीष कुमार राणा एवं उप प्राचार्या श्रीमती बिंदु ने विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और बच्चों को साइस के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं मे भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया।