फगवाडा,(शिव कौड़ा): शिरोमणि अकाली दल (ब) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर आज दरबार साहिब श्री अमृतसर में हुए हमले की निंदा करते हुए पार्टी के हलका फगवाड़ा शहरी इंचार्ज रणजीत सिंह खुराना और ग्रामीण इंचार्ज राजिंदर सिंह चंदी ने कहा कि यह हमला इस बात का सबूत है कि सुखबीर सिंह बादल की गुरु साहिब के प्रति आस्था पापियों को बर्दाश्त नहीं हो रही। उन्होंने सिखों की सर्वोच्च संस्था श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशानुसार सेवा कर रहे एक सिख पर हमले को कायरता की हद बताया और परमात्मा का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह श्री गुरु रामदास महराज की अपार कृपा है कि बादल साहिब सकुशल हैं और निरंतर सेवा कर रहे हैं।खुराना और चंदी ने कहा कि इस हमले की गहराई से जांच होनी चाहिए और इस घटना के पीछे की ताकतों का पता लगाना बेहद जरूरी है। इस दौरान उन्होंने पंजाब की कानून-व्यवस्था, मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्य की आप सरकार की कार्यशैली पर भी तीखे सवाल उठाए।