विद्यार्थियों को आयुर्वेद की दृष्टि में स्वास्थ्य रहने के टिप्स दिए व बच्चों को प्रभात वेला में जागने के बताए फायदे
दातारपुर,(एसपी शर्मा): निकटवर्ती गांव फतेहपुर के सरकारी हाई स्कूल में आरोग्य भारती की तरफ से स्वास्थ्य जागरूकता कैंप लगाया गया। यह कैंप आरोग्य भारती पंजाब की जिला होशियारपुर की शाखा के तत्वावधान में आयोजित किया गया। आरोग्य भारती पंजाब टीम के पदाधिकारी वैद्य संजीव भारद्वाज ने विद्यार्थियों को आयुर्वेद की दृष्टि में स्वास्थ्य रहने के टिप्स दिए और बच्चों को प्रभात वेला में जागने के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि मोबाईल फोन बड़ी अच्छी चीज है परंतु इसका दुरुपयोग करना और हद से ज्यादा इस्तेमाल करना उचित नहीं होगा। योग गुरु राज कुमार डोगरा ने बच्चों को विभिन्न योगासनों के माध्यम से मस्तिष्क को बलवान बनाने और एकाग्रता के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की। डॉ.के.के भार्गव ने बच्चों को घर का वैद्य का महत्व विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पहले बहुत सी बीमारियों को घरेलू नुस्खे से ही ठीक कर दिया जाता था परंतु अब तो लोग हर छोटी-छोटी समस्या पर डाक्टर के पास जाते हैं। जबकि पहले घरों में हरड़, बहेड़ा, आंवला, बथुआ, लहसुन, मैथी दाना, सौंफ, अजवायन, काढ़ा, तुलसी की चाय, दशमूलारिष्ट आदि से चिकित्सा कर लेते थे। नाड़ी वैद्य अनुराधा शर्मा ने सभी को नाड़ी परीक्षा और वात पित्त और कफ की त्रिदोष प्रकृति के विषय में जानकारी दी। उन्होंने नाड़ी परीक्षा पर एक पुस्तक लिखी है। जिसके माध्यम से नाड़ी परीक्षा व रोग निदान करने और फिर चिकित्सा करने में सुविधा होती है। जयदेव शर्मा तथा अन्य ने अनुराधा शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्कूल के मुख्याध्यापक गोपी चंद कलोतरा, निशा कुमारी तथा स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।