कहा, पक्षपात रहित होकर अमानवीय अत्याचारों की रोकथाम के लिए आने चाहिए आगे
विश्व में केवल मात्र भारत ही एक ऐसा देश, जहाँ प्रत्येक वर्ग के अल्पसंख्यक लोग रहते हैं शांति एवं सुरक्षा से
भंगाला,(राजदार टाइम्स): भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व ब्लाक समिति सदस्य शम्भू नाथ भारती मोजोवाल ने बंाग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर देश एवं अन्य देशों के तथाकथित बुद्धिजीवियों एवं स्वघोषित धर्मनिरपेक्ष नेताओं की चुप्पी पर चिंता का विश्य है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत में ग़ैर हिन्दू अल्पसंख्यकों के साधारण मामलों पर विधवा विलाप करने वाले राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तथाकथित बुद्धिजीवी एवं धर्मनिरपेक्ष राजनेताओं का बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर वहाँ के बहुसंख्यक समुदाय द्वारा अमानवीय, बर्बरता पूर्ण क्रूर घटनाओं पर मौन रहना निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। शम्भूनाथ भारती ने कहा कि विश्व में केवल मात्र भारत ही एक ऐसा देश है, जहाँ प्रत्येक वर्ग के अल्पसंख्यक लोग बहुसंख्यक हिन्दुओं की सहिष्णुता, सद्भाव एवं भ्रातृत्व भाव के मानवीय गुणों के कारण शांति एवं सुरक्षा से रहते हैं। उन्होंने देश के एवं विश्व के समस्त बुद्धिजीवियों व राजनेताओं से अपील करते हुए कहा कि पक्षपात रहित होकर अमानवीय अत्याचारों की रोकथाम के लिए आगे आने चाहिए और सभी को ऐसी अमानवीय घटनाओं की प्रखर स्वर से निंदा करनी चाहिए। हिन्दुओं पर हुए अत्याचार पर चुप रहने से बहुत से तथाकथित मानवाधिकारवादी लोगों की दोहरी चाल, चरित्र एवं चेहरा विश्व पटल पर नंगा हो चुका है।
Home Daily News बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हुए अत्याचार पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर...