छोटी उम्र के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट करना होता है बहुत दुर्लभ
भंगाला,(राजदार टाइम्स):
विक्टोरिया इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक प्रोफेसर जी.एस मुल्तानी, मिस नीरू मुल्तानी के दिशानिर्देशों के अनुसार व स्कूल प्रिंसिपल मिस अर्चना सूदन की देख रेख में प्री-नर्सरी से कक्षा तीसरी तक की कक्षाओं के लिए वार्षिक फन स्पोट्र्स ‘फ्रोलिकॉन’ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधन के स्वागत समारोह से हुई जो हर तरह से छात्रों के उत्थान के लिए यह अवसर दे रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा दूसरी व कक्षा तीसरी के छोटे-छोटे छात्रों द्वारा सिंक्रोनाईज्ड मार्च पास्ट से हुई। जिससे उनमें सहयोग और सहयोग कौशल विकसित हुआ। यह वास्तव में इस कार्यक्रम का एक बेंचमार्क इवेंट था, क्योंकि इस उम्र के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट करना बहुत दुर्लभ होता है। उसके बाद कक्षा पहली के छात्रों द्वारा एक शानदार नृत्य प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। जिन्होंने नृत्य के माध्यम से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन किया।

फिर इस आयोजन को रचनात्मक और अनोखी दौड़ों द्वारा आगे बढ़ाया गया। जिसमें छात्रों के उत्कृष्ट मोटर कौशल, सकल मोटर कौशल, लड़कियों की आत्मरक्षा, एकाग्रता कौशल आदि को बढ़ाया गया। इन दौड़ों को प्री-नर्सरी से कक्षा तीसरी तक के टीचर्स ने बड़ी ही सफलता पूर्वक करवाया। जिसमें शत प्रतिशत बच्चों की भागीदारी रही। कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक शब्दों व स्कूल के प्रयासों का समर्थन करने और छात्रों के समग्र विकास में सहयोग करने के लिए माता-पिता को धन्यवाद देकर किया गया। यह कार्यक्रम एक्टिविटी को-ऑर्डिनेटर मिस भावना, को-ऑर्डिनेटर मिस सोनी, मिस्टर तजिंदर, मिस्टर परमदेव, मिस रीटा, आर्ट टीचर मिस जुषवी, डांस टीचर मिस दीप्ति, डी.पी मिस्टर हकीकत, मिस गुरप्रीत तथा कक्षा तीसरी तक के सभी टीचर्स के सहयोग से समाप्त हुआ।